January 11, 2025

13 लाख की अवैध स्मैक के साथ 1 महिला नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून: पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशों पर नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी हर्रावाला क्षेत्र से 01 अभियुक्ता रूखसाना पत्नी स्व0 सद्दीक निवासी वार्ड न0 12 धर्मकाटा बाजार, पुलिस चौकी के पास, थाना जसपुर, उधम सिहनगर, उम्र-47 वर्ष को 45.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 12/2024 धारा- 8/21/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि देहरादून में काफी संख्या में शिक्षण संस्थानों में बाहरी छात्रों के अध्यनरत होने तथा उक्त स्थानों पर स्मैक की भारी मांग होने के कारण वह उक्त स्मैक को उधम सिंह नगर से देहरादून बेचने के लिए आई थी। अभियुक्ता से पूछताछ में पुलिस को कुछ अन्य नशा तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर उसका पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में कोतवाली पटेल नगर से जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता :-

रूखसाना पत्नी स्व0 सद्दीक निवासी वार्ड न0 12 धर्मकाटा बाजार, पुलिस चौकी के पास, थाना जसपुर, उधम सिहनगर, उम्र-47 वर्ष

बरामदगी :-

45.65 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 13 लाख 70 हज़ार रुपये)

_ पुलिस टीम _

01-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ, चौकी प्रभारी हर्रावाला
02-उ0नि0 सीमा कोहली
03-हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04-का0 रविन्द्र
05-का0 धर्मेन्द्र नेगी
06-का0 कुलदीप
03-का0 दिनेश रावत
04- का0 तरूण कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed