पंकज क्षेत्री ने आपदा पर सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा – आपदा में सरकार फेल

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदाओं की बाढ़ आई हुई है। कहीं ना कहीं सिस्टम की नाकामियों की वजह से दुष्परिणाम जनता को भुगतने पडते हैं। इसी पर कांग्रेस भी सवाल खड़े कर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज क्षेत्री का कहना है कि, इसमें सभी विभागों की गलती है, क्योंकि बीजेपी का सीधा एजेंडा धर्म के नाम पर बांटना और राज करना भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख मुद्दे क्या हैं। समान नागरिक संहिता, मजार तोड़ना, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बांटो और राज करो की नीति पर चलती है। इसके लिए सभी उत्तराखंड वासियों को एकजुट होना पड़ेगा। बीजेपी के एजेंडे से बचने के लिए जनता को एक सकारात्मक सरकार चुननी पड़ेगी।
पंकज छेत्री ने कहा कि उत्तराखंड में हर वर्ष आपदाएं आती है लेकिन उन आपदाओं की वजह से जो नुकसान होता है। उसका जिम्मेदार कौन है? उनका कहना यह भी है कि जितने भी आपदा जिले हैं, उन सभी में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि समय रहते ऐसी स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके।